From the Principal

प्रिय विद्यार्थियों

आपने उच्चशिक्षा प्राप्त करने हेतु इसअंचल के उत्कृष्ट उच्चशिक्षा संस्था लाल बहादुर शास्त्री महा विद्यालय का चयन किया है। एक श्रेष्ठ शिक्षा संस्थान में प्रविष्ट होनाऔर अध्ययन करना स्वयं में एक उपलब्धि होती है।

मै विगत वर्श 2000 से इस महाविद्यालय मे सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य व अब वर्तमान मे प्राचार्य के पद पर पदस्थ हु विगत 22 वर्शो में मैने पाया कि हमारे महाविद्यालाय के संचालन समिति के सभी सदस्यो , महाविद्यालय के प्राध्यापको क्षेत्र के बद्धजीवी वर्गो का सहयोग व मार्ग दर्षन हमेसा मिलता रहा जिससे महाविद्यालय ने अपने सोपानो मे सतत सफल होती रही तथा विगत वर्शो में हमारे महाविद्यालय के अनेक विद्धार्थी प्रावीण्य सुचि में सम्मलित हुये व अनेक षासकीय व अषासकीय प्रबन्धन में उच्च पदो पर आसीन रहे है मुझे यह जान कर भी बडी प्रसन्नता होती है कि हमारे महाविद्यालय के कई विद्धार्थि विगत कई वर्शो से सार्वजनिक राजनीति पदो पर निर्वाचित व आसीन है ।

मुझे उम्मीद हे कि आप भी अपने वरिश्ठ प्राध्यापको व छात्रो के मार्ग दर्षन व सहयोग से सफलता के सोपान चढते जायेगे ।

lbs

शुभआषिश के साथ आपका
डाॅ0 अभिजीत भौमिक प्राचार्य